मुजफ्फरनगर

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मुजफ्फरनगर के विकास पर चर्चा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मुजफ्फरनगर के विकास पर चर्चा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश


शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कल (सोमवार) अपने आवास पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह, परियोजना अधिकारी सतीश गौतम, अधिशासी अधिकारी हेमराज पाल व एसडीएम सदर परमानंद झा के साथ बैठक कर नगरीय क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों व जनहित से जुड़े विषयों को लेकर निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों को शहर के विकास को ध्यान में रखकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न मोहल्लों, कालोनियों में अधिकारी स्वयं भ्रमण कर जर्जर सड़कों मार्गों का निरक्षण कर लिस्ट बनाकर उनका पुन: निर्माण कराए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करें। शहर में जहां भी स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं, उन सभी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी लाइट को दुरुस्त करने के साथ उन्हें एलईडी लाइट से बदलने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। इससे लोगों को बेहतर पथ प्रकाश व्यवस्था मिलेगी और बिजली की खपत भी कम होगी।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में वर्षों से इकट्ठा कूड़ा को शहर से बाहर हटाने को कहा है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने और इधर-उधर कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि सफाई कार्य को बेहतर बनाने में वे अपना सहयोग दें।

मंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाला व्यक्ति जब नए शहर में जाता है तो साफ-सफाई देखता है जब जिले की नाली साफ होती है तो जिले का चेहरा भी साफ होता हैं एक महीने के बाद हमारे त्योहार शुरू हो जाएंगे इस बार की दिवाली एक नए वातावरण में मनाई जाए ऐसी मेरी इच्छा है गंदगी शब्द को इस बार दूर करना है, यह प्रण लें। दशहरे के बाद गंदगी के रावण को जला देना है।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि भाजपा सरकार में देश के उत्थान के लिए जितना काम हो रहा है, उतना पिछली सरकारों में नहीं कराया गया। केंद्र और प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ निरंतर कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!