*उप जिलाधिकारी सदर द्वारा रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे का निरीक्षण, सड़कों पर सो रहे व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय स्थलों में भिजवाया*
*उप जिलाधिकारी सदर द्वारा रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे का निरीक्षण, सड़कों पर सो रहे व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय स्थलों में भिजवाया*


शीत लहर एवं अत्यधिक ठंड को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशन पर संचालित रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं का गहनता से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर ने रैन बसेरे में ठहर रहे निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य, भोजन, कंबल, स्वच्छता, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल एवं बिस्तर सुनिश्चित किए जाएं।
इसके उपरांत उप जिलाधिकारी सदर द्वारा भोपा पुल एवं जानसठ पुल के नीचे सो रहे निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित रूप से रैन बसेरों में भिजवाने का कार्य कराया गया। इस दौरान संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि रात्रि में भी नियमित गश्त कर खुले में सो रहे व्यक्तियों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण अस्वस्थ न हो।
उप जिलाधिकारी सदर ने स्पष्ट निर्देश दिए की रैन बसेरों में साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जरूरतमंद व्यक्ति रैन बसेरे की सुविधा से वंचित न रहें।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर राधेश्याम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा यह भी अपील की गई कि यदि कोई नागरिक खुले में सोते हुए किसी जरूरतमंद व्यक्ति को देखे तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि उसे सुरक्षित आश्रय स्थल तक पहुंचाया जा सके।

