मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – तहसील सभागार खतौली में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का किया गया आयोजन*

*मुजफ्फरनगर - तहसील सभागार खतौली में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का किया गया आयोजन*

24/03/2025""

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशनुसार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के दिशा निएर्देशानुसार आज दिनांक 24/03/2025 को तहसील सभागार खतौली में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन उपजिला अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।*
*बैठक में चिकित्सा अधीक्षक खतौली डॉ. अवनीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी माह में दिनांक 1 अप्रैल से ३० अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक गांव/वार्ड/क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर साफ सफाई, नालियों की सफाई, रुके हुए पानी के स्रोतों का निस्तारण इत्यादि कार्य कराए जायेंगे। प्रत्येक गांव/क्षेत्र में मच्छर पनपने से बचाने हेतु फॉगिंग कराई जायेगी। दिनांक १० अप्रैल से आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री दस्तक अभियान के अंर्तगत घर घर जा कर जन समुदाय को संचारी एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के विषय में जन समुदाय को जागरूक करने का कार्य करेंगी साथ ही साथ बुखार ,संभावित TB रोगी, कुपोषित बच्चों इत्यादि अन्य बीमारियों के रोगियों की सूची बना कर उनकी जांच करवाने का कार्य करेंगी। इसके साथ-साथ हीट वेव से बचाव हेतु तथा प्रचार प्रसार संबंधित जानकारी का संवेदीकरण भी कराया गया ।बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की की गई। उपजिला अधिकारी मोनालिसा जोहरी द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में खंड विकास अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल, नगर पालिका से नेपाल सिंह, बाल विकास विभाग से सीडीपोओ राहुल,एडीओ पंचायत अरुण,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अहमद , डबल्यू एच ओ से अमित उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!