ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे 03 चोरी की मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद”
"01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे 03 चोरी की मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद"

थाना कोतवालीनगर, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 13.08.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भोला ट्रेडर्स शहाबुद्दीनपुर रोड से 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता —
1- गौरव पाल पुत्र अतरपाल नि0 बैध खेडी थाना झिंझाना शामली।
बरामदगी का विवरण —
1- 01 मो0सा0 स्पलेण्डर रंग सिल्वर नं0 UK 08 AM 2317
2- 01 मो0सा0 स्पलेण्डर रंग काला नं0 UP 12 AD 5319
3- 01 मो0सा0 स्पलेण्डर रंग सिल्वर नं0 UK 17 C 5031
4- 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
नोट — गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर प्रवृति का अपराधी है। जिसपर वाहन चोरी के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस