बार्सिलोना विदाई में जिस Tissue से मेस्सी ने पोछे थे आंसू, अब वो होगा निलाम; जानें कीमत
बार्सिलोना विदाई में जिस Tissue से मेस्सी ने पोछे थे आंसू, अब वो होगा निलाम; जानें कीमत

लियोनेल मेस्सी की आंसू की भी कीमत लग रही है। जी हां, आपको बता दें कि मेस्सी के आंसू को खरीदने के लिए लोग $ 1 मिलियन की एक बड़ी राशि का भुगतान करने को तैयार है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मेस्सी रो पड़े थे तो उन्होंने उस दौरान जिस टिश्यू का इस्तेमाल अपने आंसू पोछने के लिए किए थे, उन टिश्यू की अब बिक्री होगी।
एक नीलामी साइट पर इस टिश्यू की राशि $ 1 मिलियन रखी गई है। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता की मेस्सी खूबसूरत खेल के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। रिकॉर्ड छह बार के विजेता ने एफसी बार्सिलोना से लिग 1 दिग्गज पीएसजी में अपने कदम रखे है। कम्प्लीट स्पोर्ट्स के अनुसार, कैटेलोनिया में मेस्सी के विदाई भाषण में शामिल होने वाले एक व्यक्ति ने उस टिश्यू को हासिल किया था, जिसका इस्तेमाल मेसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी आंखों को पोछंने के लिए कर रहे थे।