उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
सोशल मीडिया पर चल रही असत्य खबर महिला से गैंगरेप के सम्बन्ध में”
सोशल मीडिया पर चल रही असत्य खबर महिला से गैंगरेप के सम्बन्ध में"

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 22/23.06.2021 की रात्रि को थाना खतौली पुलिस को सूचना मिली थी एक लडकी मण्डी में मौजूद है जो बीमार लग रही है तथा सर पर पट्टी बंधी है।
थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा महिला आरक्षी की मदद से उक्त महिला को CHC खतौली तथा बाद में जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर ले जाया गया। महिला के नाम पते की जानकारी की गयी तो उसने अपना नाम शालिनी पुत्री धर्मवीर निवासी डोटी थाना बछरायूं जिला अमरोहा है।
अस्पताल से व स्वयं व परिवार द्वारा बताया गया की उक्त महिला के साथ गैंगरेप या अन्य कोई अपराध नही हुआ है। महिला को उसके परिवारजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
बिना पुष्ट जानकारी के भ्रामक सूचना प्रेषित करने व वायरल करने के संबंध में जानकारी की जा रही है व सबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस