*राउंड टेबल मुजफ्फरनगर चैप्टर संस्था द्वारा आशादीप मंदबुद्धि एवं मूक बधिर बच्चों के संस्थान में उपहार वितरण*
*राउंड टेबल मुजफ्फरनगर चैप्टर संस्था द्वारा आशादीप मंदबुद्धि एवं मूक बधिर बच्चों के संस्थान में उपहार वितरण*

आशादीप मंदबुद्धि एवं मूक बधिर बच्चों के संस्थान में राउंड टेबल मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा बच्चों को विभिन्न उपहारसामग्री , फल वितरित की गई । कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों द्वारा रंगारंग डांस प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर राउंड टेबल संस्था मुजफ्फरनगर चैप्टर के सभी पदाधिकारी सदस्य एवं मातृशक्ति भाव विभोर हो उठे। राउंड टेबल संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर भविष्य में स्कूल में आने का आश्वासन दिया इस अवसर पर आशादीप संस्थान के अध्यक्ष इंजी लोकेश चंद्र ने भी अपने विचार रखें। राउंड टेबल संस्था से अंकित गुप्ता अध्यक्ष , दीपांशु प्रकाश कोषाध्यक्ष , शोभित गर्ग सचिव , अभिषेक सोबती पूर्व अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने मे होती लाल शर्मा एवं आशादीप संस्थान के अध्यक्ष इंजी.लोकेश चन्द्रा , सचिव इंजी आर के गोयल,प्रभारी उप मंत्री नरेश कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य रामबीर सिंह , प्रधानाचार्य ब्रजमोहन शर्मा एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
ब्रजमोहन शर्मा
प्रधानाचार्य ,
आशादीप मूक-बधिर एवं मन्द बुद्धि संस्थान , मुजफ्फर नगर