“अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद”
“अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद”

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.12.2021 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा जौला से परासौली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. फरमान पुत्र फजर अली निवासी ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरणः-
1. 09 तमन्चे 315 बोर
2. 02 मस्कट 315 बोर
3. अधबने तमंचे-13
4. 23 नाल – 315 व 12 बोर
5. 05 कारतूस 315 बोर
6. 10 ट्रिगर
7. अवैध शस्त्र बनाने के उपकऱण- 16 रिपट, 04 बट लकडी, 12 पतली पत्ती, 14 स्प्रिंग, 3 लोहे की पत्ती मोटी, 13 लकडी के फट्टे, 10 लकडी की चाप, 01 ड्रिल मशीन, 01 बैल्डिंग मशीन, 01 शिकन्जा, 07 रेती, 01 प्लास, 02 हथौड़ी, 01 आरी लोहा, 20 आरी के ब्लेड, 04 बरमा, 06 छैनी, 01 चोसी, 01 कटर, 01 चाबी, 03 पेचकस, 02 सेन्टर, 02 हैण्डल, 25 बैल्डिंग रोड, 09 नम्बर डालने वाले पंच आदि।
नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त शस्त्र तस्कर प्रवर्ति का अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।