ब्रेकिंग न्यूज़

*सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, पिनना में ग्रेंड पेरेंट्स डे व बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का हुआ भव्य आयोजन*

*सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, पिनना में ग्रेंड पेरेंट्स डे व बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का हुआ भव्य आयोजन*

सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन मुख्य अथिति श्री गौरव टिकैत -राष्ट्रीय अध्यक्ष {युवा } भारतीय किसान यूनियन व उनकी माताजी श्रीमती मंजू देवी जी, श्री नीरज बालियान जी प्रबंधक हेरिटेज पब्लिक स्कूल, श्री रामकुमार जी ग्राम प्रधान पिनना, श्री गजेंद्र सिंह बाना प्रदेश अध्यक्ष – अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन, श्री काव्य शर्मा जी -डिवीजनल मैनेजर, स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ सत्यपाल सिंह – प्रभारी चिकित्सक मोबाइल हेल्थ वैन उत्तर प्रदेश सरकार, प्रिंसिपल श्रीमती डॉली चौधरी, प्रबंधक श्री संदीप मलिक व संदीप चौहान जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया, प्रोग्राम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम द्वारा अपने बुजुर्ग पेरेंट्स की भावनाओं की अभिव्यक्ति प्रकट की,
प्रोग्राम में 60 साल से ऊपर व निचे के दादाजी व दादाजी की रेस का भी आयोजन किया गया, जिसमे 20 विजेताओं को रिस्ट वाच सहित गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
प्रोग्राम में 300 से ज्यादा पेरेंट्स द्वारा चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया गया, उनके टेस्ट व दवाई निशुल्क उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से दी गई, UTL सोलर कंपनी द्वारा अपने स्टाल द्वारा पेरेंट्स को ग्रीन एनर्जी के बारे में बताया गया, फॉर्चून 91 कंपनी द्वारा ग्रैंड पेरेंट्स को पोषण व स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद आधारित समाधान बताए गए.ग्रेंड पेरेंट्स को प्रश्नोतरी व चयनके आधार पर अनेको पुरस्कार दिए गए. उपस्थित गणमान्य अथितियों को शाल व पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया, गौरव टिकैत जी, नीरज बालियान जी द्वारा अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रयास की सराहना की, एवं उपस्थित जनसमूह से अपने बच्चों को संस्कार देने व मार्गदर्शन देने की अपील की. विद्यालय प्रबंधक श्री संदीप मलिक जी द्वारा सभी अथितियो व ग्रेंड पेरेंट्स का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में भी बच्चों को सँस्कारित करने के लिए प्रयास करता रहेगा, सभी अतिथियो द्वारा क्लास 10th व 12th के बोर्ड परीक्षार्थियों को आशीर्वाद दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रभु से कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!