*फ्यूल स्टेशन से डीजल चोरी के अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली थाना नई मण्डी पुलिस टीम को SSP संजय वर्मा की उपस्थिति में वादी द्वारा किया गया सम्मानित*
*फ्यूल स्टेशन से डीजल चोरी के अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली थाना नई मण्डी पुलिस टीम को SSP संजय वर्मा की उपस्थिति में वादी द्वारा किया गया सम्मानित*

दिनांक 31.5.2025 को वादी अभिमन्यु चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी साउथ सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनके फ्यूल स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारीयों द्वारा फ्यूल स्टेशन पर बने टैंक से करीब 7000 लीटर डीजल की चोरी की गयी है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव व थाना प्रभारी नई मण्डी दिनेश चन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा शीघ्र जांच की गयी तथी जांच के दौरान नामजद व प्रकाश में आये कुल 4 अभियुक्तगण को दिनांक 9.6.2025 को मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड पर स्थित एक सुनसान खंडहर मकान से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 26 ड्रमों में भरा हुआ 4300 लीटर डीजल, 1,05,000/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 1 पिकअप ट्रक बरामद किया गया।
आज दिनांक 12.06.2025 को वादी अभियोग राजेश चौहान द्वारा थाना नई मण्डी पर उक्त सराहनीय कार्य करने तथा अभियुक्तगण को शीघ्र गिरफ्तार करने व बरामदगी के करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी दिनेश चन्द व थाना नई मण्डी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
राजेश चौहान द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध तीव्र कार्यवाही करने की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी तथा पुलिस टीम का धन्यवाद दिया गया।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*