मुजफ्फरनगर

*मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने मैक्स मेड सेंटर मेरठ में शुरू की कार्डियोलॉजी.ओपीडी सेवाएं*

*मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने मैक्स मेड सेंटर मेरठ में शुरू की कार्डियोलॉजी.ओपीडी सेवाएं*

मेरठ – 6 जून 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज मैक्स मेड सेंटर, मेरठ में विशेष कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। यह ओपीडी सेवाएं मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. आनंद पांडे और कार्डियोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सजल गुप्ता की उपस्थिति में शुरू की गईं। दोनों विशेषज्ञ हर महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे।

लॉन्च के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. आनंद पांडे ने कहा, “इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से हमारा उद्देश्य हृदय रोगों की शीघ्र पहचान के महत्व को उजागर करना है, जो इलाज के परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रारंभिक लक्षणों को लोग अक्सर तब तक नजरअंदाज करते हैं जब तक वे गंभीर परेशानी में न बदल जाएं। कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी) के प्रारंभिक संकेतों में सीने में दर्द, दबाव या भारीपन (एंजाइना का संकेत), जबड़े, बाएं कंधे, हाथ, कोहनी या पीठ में दर्द, सांस की तकलीफ, ठंडा पसीना, जी मिचलाना, थकान, चक्कर आना या बेहोशी शामिल हो सकते हैं।”

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के कार्डियोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सजल गुप्ता ने कहा, “हृदय रोगों का प्रभावी प्रबंधन केवल दवा से नहीं होता, इसके लिए संपूर्ण जीवनशैली में बदलाव आवश्यक है। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, भरपूर नींद और धूम्रपान से दूर रहना—ये सभी आदतें हृदय स्वास्थ्य को सुधारने और जटिलताओं को रोकने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। दवाएं केवल सहायक होती हैं, लेकिन दीर्घकालिक हृदय स्वास्थ्य के लिए निरंतर सकारात्मक जीवनशैली अपनाना जरूरी है। मरीजों को उनकी आदतों के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना उतना ही जरूरी है जितना कि कोई इलाज।”

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली में हम जटिल हृदय रोगों के लिए इंटरवेंशनल और मेडिकल दोनों प्रकार की टर्शियरी केयर सेवाएं प्रदान करते हैं। यहां 24×7 कार्डियक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यह अस्पताल कार्डियक केयर के क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बन चुका है। अस्पताल में टीएवीआई, डिवाइस इंप्लांटेशन, लीडलेस पेसमेकर जैसे जटिल मामलों का सफलतापूर्वक उपचार भी किया जाता है।

For More Information, Contact – CN Network Media Services
Bineet Rai – 8447398349

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!