जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता जिला गंगा समिति की हुई बैठक
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता जिला गंगा समिति की हुई बैठक

जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता में सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित कराई गई
आज *दिनांक 08.07.2022* को 01.00 बजे अपराह्न में जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता में सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित कराई गई। जिसमे गत माह के कार्यवृत की अनुपालन आख्याओं की समीक्षा, शुक्रतीर्थ के समग्र विकास कार्यो, शुक्रताल घाट पर साप्ताहिक योगा आयोजित करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में *प्रदूषण विभाग* को शुक्रताल घाट पर साप्ताहिक अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए , शुक्रतीर्थ स्थित *गंगा सेवा समिति* को शुक्रताल घाट पर साप्ताहिक योगा आयोजित करने, तथा *विकास प्राधिकरण, मुज़फ्फरनगर* को शुक्रतीर्थ के समग्र विकास कार्यों को करने के निर्देश दिए गये । बैठक में श्री चंद्र भूषण सिंह जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, कन्हैया पटेल प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग, सदस्य गंगा सेवा समिति तथा बैठक से सम्बंधित समस्त अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।