
भारत विकास परिषद् ‘संकल्प’ परिवार ने गंगा दशहरे के पावन पर्व एवं विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर आवास विकास कालोनी शाकुंतलम में एस एफ डीएवी पब्लिक स्कूल के बाहर 25 आक्सीजन युक्त एवं औषधिय गुणों से भरपूर पौध रोपित किये l आज प्रातः 7:00 बजे नीम, पीपल, बड़, जामुन,आम, कदम, अमरुद, बेल आदि पौधे रोपित किये गए l
परिषद् परिवार लगभग 25 वर्षो से निरंतर इस कार्य में लगी हुई है l एस डी पब्लिक स्कूल, कंपोजिट स्कूल कुकडा,आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, जे वी पब्लिक स्कूल, ला. जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,गांव नावला, ‘संकल्प’ बाटिका-पचेण्डा रोड़, बेगराजपुर-मेगामा के सामने, आशादीप मूक-बधिरसंस्थान, गुरुद्वारा-बस स्टेण्ड, मधुर मिलन पैलेस आदि में औषधिय गुणों वाले, छायादार, फलदार एवं पुष्प एवं सुगंध युक्त पौध रोपित किये, जो अब पल्लवित होकर अपने विशाल एवं हरे-भरे रूप में पूर्ण विकसित हो रहे है l
कार्यक्रम संयोजक अनुज माहेश्वरी, हरीश उपाध्याय, श्रीमती आशा माहेश्वरी, श्रीमती राधा उपाध्याय ने सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली l श्री पंकज बंसल-(प्रकल्प संयोजक पर्यावरण) ने बताया की पौधों को लगाने एवं उनकी रक्षा करना भावी पीढ़ी के लिए अति आवश्यक है l एड. शिशुकांत गर्ग-(प्रांतीय संयोजक गतिविधि-पर्यावरण) ने सभी उपस्थित लोगों का इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आभार प्रेषित किया l
अन्त मे शाखा सचिव अवनीश गोयल ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।