मुजफ्फरनगर

*हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने पुरकाजी कस्बे में अतिक्रमण का किया निरीक्षण, दुकानदारों में मचा हड़कंप*

*हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने पुरकाजी कस्बे में अतिक्रमण का किया निरीक्षण, दुकानदारों में मचा हड़कंप*

हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज पुरकाजी कस्बे में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पिछले कई वर्षों से किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया l
पुरकाजी कस्बे में पूर्व चेयरमेन बशारत खान ने पी डब्लू डी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर तकरीबन दो दर्जन अस्थाई दुकानों को बनाकर उनसे अवैध किराया वसूली का कार्य किया जा रहा है l इसकी जानकारी पिछले हफ्ते हिंदू संघार समिति के लोगों को लगी इसके पश्चात हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम इन दुकानों को खाली करने के संबंध में एवं अब तक जो किराया वसूल किया है उसकी रिकवरी के संबंध में दिया था l
इसके पश्चात प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा l
आज इसी अतिक्रमण का निरीक्षण करने के लिए मुजफ्फरनगर से हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल कस्बा पुरकाजी में उन दुकानों पर पहुंचा l हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को देखते ही दुकानदारों में खलबली मच गई और उनमें से कुछ दुकानदारों ने हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के सामने ही अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया l
इस मौके पर जब पत्रकारों ने हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम यहां पर आज इस अवैध अतिक्रमण को देखने आए हैं एवं दुकानदारों से चेतावनी देने आए हैं कि वह स्वयं ही अपना यह अतिक्रमण यहां से हटा दें अन्यथा प्रशासन शीघ्र ही इस अवैध अतिक्रमण को यहां से हटवा देगा l उन्होंने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति के रहते जिले में कोई भी अवैध अतिक्रमण नहीं होगा l
आज हिंदू संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में नरेंद्र पवार साधु संयोजक, अरुण प्रताप सिंह, अमित गुप्ता, संजय मिश्रा, पवन मित्तल,राजेश शर्मा, विजय प्रताप सिंह,टीटू गुर्जर,पंकज ठाकुर शामिल रहे l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!