*भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर दिव्य शाखा द्वारा किया गया बाल संस्कार कार्यक्रम आयोजित*
*भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर दिव्य शाखा द्वारा किया गया बाल संस्कार कार्यक्रम आयोजित*

भारत विकास परिषद,
मुजफ्फरनगर, दिव्य शाखा
द्वारा आज दिनाँक 04.05.25
दिन बृहस्पतिवार को द्वारिकापुरी पार्क में बाल संस्कार के अंतर्गत
लगभग 53 बच्चों को हमारे अतिथि बृजेश गोयल जी, विभाग सेवा प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सक्षम शासक,नारी सशक्तिकरण की प्रतीक रानी अहिल्याबाई होल्कर जी के महान जीवन चरित्र, उनके शासन की न्यायप्रियता, जनकल्याण के प्रति समर्पण,सुदृढ़ प्रशासनिक दृष्टीकोण व साँस्कृतिक पुनर्जागरण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला l
तथा बच्चों को अन्य ज्ञान वर्धक बाते बताई l जिनका उनके सुदृढ़ भविष्य निर्माण में सहायक होगी l
कार्यक्रम में हमारी शाखा से अध्यक्ष प्रवीण सिंगल
सचिव आदित्य अग्रवाल , कोषाध्यक्ष किशोर जैन , महिला सहभागिता नीना गोयल
लक्ष्मी कांत मित्तल , मनोज गर्ग , तरुण गर्ग
मुकेश खण्डेलवाल, प्रवीण गुप्ता, सीमा , स्नेह मित्तल , आशा जैन , सुगंध जैन , कमल गोयल , संजय गोयल , सचिन गुप्ता , विपुल गर्ग, वाशु कुच्छल के साथ साथ द्वारिकापुरी के लगभग 27 सम्मानित निवासी उपस्थिति रहेl 3 बच्चों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी जिन्हें पुरूस्कार देकर सम्मानित किया l
बाद मे सभी बच्चों को चिप्स, अन्य पेय दिया गया l सचिव श्री आदित्य अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में सभी साथी,अतिथि व बच्चों का आभार व्यक्त किया l