*थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व 1 स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद*
*थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व 1 स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक मीरापुर बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.05.2025 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को टूटी पुलिया के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल बरामद किये गये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* आज दिनांक 10.05.2025 को थाना मीरापुर पुलिस टीम टूटी पुलिस के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी स्पलैण्डर मोटर साईकिल पर सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल को न रोकते हुए तेज गति से डंपिंग ग्राउंड से नये बाईपास किथौडा जाने वाले रास्ते पर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया। तेज गति होने के कारण मोटर साईकिल सवार असंतुलित होकर गिर गया तथा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। थाना मीरापुर पुलिस टीम द्वारा स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* शराफत पुत्र रियासत निवासी पक्का तालाब कस्बा व थाना मवाना मेरठ हाल निवासी ग्राम रसूलपुरगढी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
-01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
-01 स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल।
*गिरफ्तार अभियुक्त शराफत उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0स0- 212/12 धारा 379/411भादवि थाना इंचौली, मेरठ।
2. मु0अ0स0-350/12 धारा 379/411 IPC थाना मवाना, मेरठ।
3. मु0अ0स0-373/12 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
4. मु0अ0स0-89/12 धारा 394 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
5. मु0अ0स0-351/12 धारा 379/411 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
6. मु0अ0स0-372/12 धारा 25ए एक्ट थाना मवाना, मेरठ।
7. मु0अ0स0-85/13 धारा 379 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
8. मु0अ0स0-91/13 धारा 379 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
9. मु0अ0स0-92/13 धारा 379 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
10. मु0अ0स0-93/13 धारा 379 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
11. मु0अ0स0-100/13 धारा 379 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
12. मु0अ0स0-25/13 धारा 379 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
13. मु0अ0स0-520/13 धारा 379 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
14. मु0अ0स0-198/14 धारा 379/411 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
15. मु0अ0स0-226/16 धारा 4/25 ए एक्ट थाना मवाना, मेरठ।
16. मु0अ0स0-726/16 धारा 4/25 ए एक्ट थाना मवाना, मेरठ।
17. मु0अ0स0-727/16 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/414 भादवि थाना मवाना, मेरठ।
18. मु0अ0स0-103/19 धारा 307 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
19. मु0अ0स0-104/19 धारा 3/25/27 थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
20. मु0अ0स0-105/19 धारा 414/420/467/468/471 भादवि थाना रामराज, मुजफ्फरनगर।
21. मु0अ0स0-14/21 धारा 307 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
22. मु0अ0स0-16/21 धारा 414 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
23. मु0अ0स0-17/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
24. मु0अ0स0-507/23 धारा 392/411 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
25. मु0अ0स0-38/24 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
2- उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
3- है0का0 184 कालूराम थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
4- हे0का0 जितेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
5- का0 802 सचिन चौधरी थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*नोट- घायल/गिरफ्तार अभियुक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 तथा थाना मवाना जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर(एचएस-83ए) अपराधी है। अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*