*भाजपा शुकतीर्थ मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में आतंकियों द्वारा हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि*
*भाजपा शुकतीर्थ मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में आतंकियों द्वारा हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि*

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 28 पर्यटकों की बर्बर हत्या से देश में आक्रोश और गुस्से का माहौल है । आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए श्रद्धांजलियों का दौर शुरू हो चुका है । भा.ज.पा.शुक तीर्थ मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में मोरना विकास खंड परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर एकत्रित होकर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।डा निर्वाल ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंक के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। इसलिए सभी को निश्चिंत रहना चाहिए कि पहलगाम आतंकी घटना का बदला अवश्य लिया जाएगा और किसी भी आतंकी एवं आतंकी संगठन को बख्शा नहीं जाएगा । इस अवसर पर लोगों ने अपने ग़म और आक्रोश का प्रदर्शन भी किया और पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की मांग करते हुए पैदल मार्च किया पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस श्रद्धांजलि सभा में मंडल अध्यक्ष अरुण पाल ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा , मंडल अध्यक्ष भोपा संजय कोरी ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, डा वीरपाल सहरावत , जयकरण गुर्जर वीरेंद्र चौहान , अनुज गोयल , पंकज माहेश्वरी , रविंद्र बाल्मीकि ,महताब गुर्जर, अशोक चौहान ,योगेश कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित गुर्जर ,कंवर पाल आदि उपस्थित रहे ।