*मुजफ्फरनगर के एसडी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस*
*मुजफ्फरनगर के एसडी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस*

दिनांक 29.08.2024 को सनातन धर्म महाविद्यालय में ऐक्टिविटी क्लब एन सी सी एवम शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘ राष्ट्रीय खेल दिवस’ धूमधाम से मनाया गया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर जी ने मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए छात्रों को मेजर ध्यानचंद का अनुकरण करने का आह्वान किया। तत्पश्चात् रन फॉर फिटनेस की शपथ श्री चंद्रमणि द्वारा दिलाई गई। प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर जी ने” रन फॉर फिटनेस”रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। आज के कार्यक्रम संयोजक चंद्रमणि ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वालीबाल, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, रस्सा खींच आदि प्रमुख थे। उक्त प्रतियोगिताओं जैसे – वॉलीबॉल में प्रथम स्थान टैगोर हाउस द्वितीय स्थान भगत सिंह हाउस ने तथा बास्केटबॉल में भगत हाउस प्रथम , गांधी हाउस द्वितीय , टेबल टेनिस में प्रथम गांधी हाउस द्वितीय स्थान भगत सिंह हाउस रस्सा खींच में एन.सी.सी व बी.पी.ई.एस. के छात्रों ने भाग लिया जिसमें बी.पी.ई.एस. प्रथम व एन.सी.सी के कैडेट्स द्वितीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर महाविद्यालय की ऐक्टिविटी क्लब की समन्वयक डॉ. सविता एवम एन. सी.सी के सी टी ओ डॉ अनूप पटेल, सुश्री शिवानी, डॉ नागेंद्र, डॉ अंशुल शर्मा,डॉ संदीप कुमार व डॉक कर्मजीत कौर आदि का सहयोग रहा।