*जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखनेे हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र बुढ़ाना में फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखनेे हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र बुढ़ाना में फ्लैग मार्च कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखनेे हेतु आज दिनांक 23.04.2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बसंल द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र बुढ़ाना के बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र, संवेदनशील व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहने, बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गस्त करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने, जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/हुडदंग करने वालों पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा चौकी वायवाला पर स्वंय उपस्थित रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चैक किया गया।
साथ ही उनके द्वारा थानाक्षेत्र बुढ़ाना में पडने वाले बैंको एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चैक किया गया तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई एवं संदिग्धों से पूछताछ की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह, सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*