मुजफ्फरनगर

छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को वापस लेने की मांग की

छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को वापस लेने की मांग की

डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलसचिव के नाम प्राचार्य डॉ संजीव मित्तल को ज्ञापन सौंपा
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल असंतोषजनक घोषित हुआ है जिसमें विद्यार्थियो को अधिक संख्या में अनुतीर्ण किया गया है। विद्यार्थियो के घोषित परीक्षाफल के अनुसार अधिकतर विद्यार्थियो के विषयो में शून्य अंक दर्शाए गए हैं और अधिकांश विद्यार्थियों के कई विषयो में 5 से कम अंक दिए गए है साथ ही अधिकांश छात्र -छात्राओं को 3 से 4 विषय में अनुत्तीर्ण किया गया है जिससे अनुमान है कि मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया है। इस त्रुटि से विद्यार्थियो का भविष्य अंधकारमय हो सकता है इसीलिए समस्त छात्र छात्राएं की मांग है की विद्यार्थियो की कॉपी की जांच पुनः निष्पक्ष और सही ढंग से कराई जाएं और विद्यार्थियो का संशोधित परीक्षाफल पुनः घोषित करते हुए वर्तमान घोषित परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी को सार्वजनिक करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए यदि ऐसा नहीं होता है तों छात्र संघ एवं विद्यार्थी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका दायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा।
इस पर प्राचार्य डॉ संजीव मित्तल ने आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविधालय को इस मामले में अवगत कराया जाएगा और शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर रुचिन नरवाल, नदीम, नीरज, अदीबा खान, आदित्य कुमार, अनुष्का त्यागी, अवि तालियान, किरण, वर्निका त्यागी, अंजलि तोमर, उन्नति, मेघा, मनताशा प्रवीण, निक्की, सारा, शोएब, अनस, काजल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे…

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!