जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस द्वारा 02 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये के मादक पदार्थ (डोडा पोस्ट चूर्ण, अफीम) व शस्त्र बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस द्वारा 02 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 3.5 लाख रुपये के मादक पदार्थ (डोडा पोस्ट चूर्ण, अफीम) व शस्त्र बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना व थाना प्रभारी तितावी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.03़.2023 की रात्रि में थाना तितावी पुलिस द्वारा जसोई मोड मुख्य सडक से 02 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 66.100 किलोग्राम डोडा पोस्ट चूर्ण, 540 ग्राम अफीम, 01 इलेक्ट्रानिक कांटा व 01 रिवाल्वर मय 05 जिन्दा कारतूस मय लाईसेंस एवं 12,100/-रूपये बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पता-*
*1.* हरपाल सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी अमृतसराय होटल लालूखेडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* शुभम कुमार पुत्र विनोद निवासी घासीपुरा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 66.100 किलोग्राम डोडा पोस्ट चूर्ण।
*2.* 540 ग्राम अफीम पोलिथीन व प्लास्टिक की डिब्बीयों में।
(बरामद उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है)
*3.* 01 इलेक्ट्रानिक कांटा।
*4.* 01 लाईसेंसी रिवाल्वर मय 05 जिन्दा कारतूस .32 बोर।
*5.* 12,100/- रूपये नकद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 661 सुनील कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 2396 अजीत कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2391 विकाश थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 392 मोनू थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*