ब्रेकिंग न्यूज़

*तेज हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में होगी गरज के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी*

*तेज हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में होगी गरज के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी*

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में तेज गरज के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है
शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के लगभग 45 जिलों में झोंकेदार हवाओं और गरज-चमक संग बूंदाबांदी की मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। बूंदाबांदी से पारा गिरेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को तराई और पूर्वी हिस्सों में झोंकेदार हवाओं संग बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली समेत अन्य क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। कहीं कहीं जगहों पर ओले गिरने की भी सूचना प्राप्त हुई है ।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के दोनों संभागों में रुक-रुक कर 20 अप्रैल तक बूंदाबांदी के संकेत हैं। इस मौसमी उलटफेर के असर से 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और तात्कालिक तौर पर गर्मी से राहत मिलेगी।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाके शामिल हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!