*भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में किया गया कार्यक्रम का आयोजन पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता एवं सुरक्षा की दिलाई गई शपथ*
*भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में किया गया कार्यक्रम का आयोजन पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता एवं सुरक्षा की दिलाई गई शपथ*

दिनांक 14 अप्रेल 2025 को भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन मुज़फ्फरनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर, अभिषेक सिंह द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र का माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर नमन किया गया। उनके द्वारा अपने उद्बोधन में बाबा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र व संविधान निर्माण में उनके योगदान तथा गरीबों, शोषितों/वंचितों के उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों के विषय में बताया गया। साथ ही उनके द्वारा सभी को बाबा साहब के मूल्यों व सिद्धांतों का अनुपालन करने तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश गुनावत सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*