*धार्मिक आयोजन हमारी सनातन आस्था और विश्वासों के प्रतीक — डा. वीरपाल निर्वाल( जिला पंचायत अध्यक्ष – मुजफ्फरनगर)*
*धार्मिक आयोजन हमारी सनातन आस्था और विश्वासों के प्रतीक -- डा. वीरपाल निर्वाल( जिला पंचायत अध्यक्ष - मुजफ्फरनगर)*



मुजफ्फरनगर – भगवान बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज ग्राम भोपा में जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल और मीरापुर से विधायक श्रीमती मिथलेश पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर ,नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया । भोपा मुख्य मार्ग स्थित भूमिया मंदिर पर प्राचीन शिव मंदिर से बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में सुबह से ही भगवान बालाजी के जन्मोत्सव की प्रतिवर्ष की तरह शानदार तैयारी की गई । मंदिर में भक्तों द्वारा हवन पूजन उपरांत प्रसाद वितरण के साथ भगवान बालाजी की प्रतिमा को रथ पर सवार कराया गया और डीजे और बैंड बाजे के साथ नगर में शोभायात्रा की व्यवस्था की गई । जिला पंचायत अध्यक्ष डा निर्वाल और विधायक श्रीमती मिथलेश पाल ने बालाजी भक्तों के साथ भगवान बालाजी का पूजन कर उन्हें रथ पर सवार कराए और भव्य झांकियों के साथ नगर प्रस्थान कराया । डा निर्वाल ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमारी सनातन आस्था और विश्वासों के प्रतीक हैं तथा धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित , पोषित और संवर्धित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी भी है ।विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि धर्म आधारित जीवन पद्धति में सत्यता ,सात्विकता और कर्तव्य का भाव निहित होता है और आचरण में सुचिता मिलती है । भगवान बालाजी हमारे आराध्य हैं । इस धार्मिक यात्रा के प्रति कस्बा भोपा में हमेशा ही बड़ा उत्साह और प्रतिक्षा होती है ।नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा जलपान एवं भोग प्रसाद के स्टाल लगाए जाते हैं और गर्मी के दृष्टिगत ठंडे और मीठे जल की व्यवस्था ,सड़कों की सफाई की जाती है ।नगर की महिलाएं बहुत श्रद्धा भाव के साथ शोभायात्रा के स्वागत की तैयारियों करती हैं और मार्ग में पुष्वर्षा करती हैं । धार्मिक शोभा यात्रा के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।
विशाल शोभायात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोपा में व्यापारियों व नागरिकों द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों में प्रसाद वितरण किया जाता शोभायात्रा के शुरुआत में हीं ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्तिथ व्यापारियों नीलू धीमान , बब्बन टी स्टाल, नीटू सेठजी, अन्नू राठी, राजेश्वर प्रजापति, राजू बालियान, मनोज टंकी वाले , अनिल होटल, कैलाश प्रजापति, सहित आदि व्यापारियों व गणमान्य लोगों द्वारा हलवे का भरपूर प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बालाजी समिति के सदस्य और धर्मप्रेमी राजू जैन ,तरुण कुमार प्रधान ,पारुल शर्मा ,ऋषिराज वालिया, हरीश राठी ,दिनेश लाला, अजय जैन ,अंकित शर्मा ,सतीश प्रजापति ,प्रदीप गोयल संदीप सैनी सहित अनेक धर्म प्रेमी और ग्राम वासी पूरे उत्साह के साथ योगदान भव्य शोभा यात्रा के सुचारू और सफल समापन के लिए कृत संकल्प हैं ।
