उत्तर प्रदेशधर्ममुजफ्फरनगर
डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर के शिव मंदिर में रामनवमी पर हुआ यज्ञ और भंडारे का आयोजन
डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर के शिव मंदिर में रामनवमी पर हुआ यज्ञ और भंडारे का आयोजन

मुज़फ्फरनगर- रविवार को डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर के शिव मंदिर में रामनवमी केi शुभ अवसर पर अखंड रामायण पाठ, हवन पूजन, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा में यजमान चीनी मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दिक्षित व रंजना दिक्षित रहे, पूजन कार्य पंडित अखिलेश तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष इंजीनियरिंग विश्व दीपक कुमार, विभागाध्यक्ष प्रोडक्शन पवन कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष गन्ना बलधारी सिंह, भजन मंडली ब्रजराज यादव एवं साथी व अन्य चीनी मिल अधिकारी व कर्मचारी गण सपरिवार सम्मिलित रहे।।