*इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा गैस रिसाव व आग पर काबू पाने को लेकर आपात कालीन ऑफ़ साइट लेबल -3 मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन*
*इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा गैस रिसाव व आग पर काबू पाने को लेकर आपात कालीन ऑफ़ साइट लेबल -3 मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन*

दिनांक-8-04-2025 मुज़फ्फरनगर
नेशनल हाईवे बाईपास रोड स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा गैस रिसाव व आग पर काबू पाने को लेकर आपात कालीन ऑफ़ साइट लेबल -3 मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा की मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित दुर्घटना या आपदा से बचाव का रिहर्सल है। सभी फैक्ट्री व कंपनीज मे इसका आयोजन समय समय होना चाहिए। इससे पूर्व यहाँ मुख्य मार्ग पर गैस पाइप लाइन मे आग लगने की घटना को बुझाने का लाइव दृश्य हुआ। 2 मजदूर लाइन पर काम कर रहे थे। अचानक आग लग गई। तत्काल ही फैक्ट्री की आग बुझाने के लिए फायर दस्ते को बुलाया गया। फायर बिग्रेड की टीम पहुँची और आग पर काबू पा लिया गया।यहाँ फायर बिग्रेड विभाग के मुख्य अग्निश्मन अधिकारी अनुराग कुमार, एफएसओ आर के यादव, दैवीय आपदा सहायक नासिर हुसैन व एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से गुलफाम अहमद व मास्टर ट्रैनर देवीय आपदा प्रवेश कुमार, होमगार्ड विभाग से ट्रेनर जैकी कुमार मौजूद रहे।