राजीव अदतिया के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुई नेहा भसीन, बोल्ड ड्रेस देखकर दंग रह गए लोग
राजीव अदतिया के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुई नेहा भसीन, बोल्ड ड्रेस देखकर दंग रह गए लोग

हाल के दिनों में बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में अपने अभिनय के लिए सुर्खियों में रही हैं। बिग बॉस के घर में बेशक वह ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रही पर अपने साथी कंटेस्टेंट के साथ उनके अच्छे खासे संबंध बन गए थे। बीती रात नेहा भसीन बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट राजीव अदतिया के साथ डिनर डेट पर स्पॉट की गई। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। जहाँ एक तरफ नेहा के लुक की लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
उनके ऑउटफिट की बात करें तो डिनर डेट के लिए नेहा भसीन ने एक डीप नैक का पर्पल क्रॉप टॉप पहना हुआ था, जिसे उन्होंने लेदर स्कर्ट के साथ पेयर किया था। राजीव अदतिया की बात करें तो उन्होंने प्रिंटेड शर्ट के साथ ग्रे पैंट पहनी हुई थी। नेहा भसीन अपनी सिंगिंग को लेकर काफी मशहूर हैं पर उससे भी ज्यादा वह अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पर बीती रात नेहा की रिवीलिंग ड्रेस देखकर लोगों के होश उड़ गए, वहीं कुछ लोगों को उनका यह लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आया। उनकी ड्रेस देखकर लोग उनपर इस कदर भड़क गए कि उन्हें उर्फी जावेद की बड़ी बहन तक बता दिया। नेहा के फैंस वीडियो पर दिल वाले इमोजी कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा, “ये क्या उर्फी की बड़ी बहन है क्या”। एक अन्य ट्रोलर ने कमेंट किया, “चुड़ैल है पूरी”।
नेहा भसीन ने बॉलीवुड के कई मशहूर गानों में अपनी आवाज दी लेकिन उन्हें फिल्म फैशन के गाने ‘कुछ खास है’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के गाने धुंकी, ‘गुंडे’ के गाने असलाम-ए-इश्कम और सुल्तान फिल्म के गाने जग घुमेया के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। सुल्तान फिल्म के गाने जग घुमेया के लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिले। इसके अलावा नेहा एक बहुभाषी गायिका हैं। तेलुगु से लेकर तमिल तक, उन्होंने कई म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया है।