*टैक्सेशन बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी एडवोकेट मुनिष शर्मा के निर्देशन में हुआ संपन्न*
*टैक्सेशन बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी एडवोकेट मुनिष शर्मा के निर्देशन में हुआ संपन्न*

टैक्सेसन बार एसोसिएसन 2025-26 की नई कार्य कारिणी का गठन दिनाँक 30.03.2025 को चुनाव अधिकारी मुनीष कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा टैक्सेसन बार ऐसोसिएसन (रजि०) मुजफ्फरनगर की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध रूप से चुनाव सम्पन्न कराया गया। कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मिठाई आर्ट लिंक रोड़ मुजफ्फरनगर पर विधि पूर्वक सम्पन्न हुआ है। जिसमे राज कुमार गुप्ता (अध्यक्ष), संदीप कुमार गर्ग एडवोकेट (उपाध्यक्ष), आशीष अग्रवाल एडवोकेट (महासचिव), मयंक अग्रवाल एडवोकेट (सचिव) व अचिन सिंघल एडवोकेट (वित सचिव) तथा निम्न कार्य कारिणी सदस्यो प्रदीप शर्मा एडवोकेट, गौरव मित्तल एडवोकेट, कमल शर्मा एडवोकेट, नक्षत्र गर्ग एडवोकेट, और सरांश गर्ग एडवोकेट, शपथ लेकर अपने पदो पर सुशोभित हुए। इस अवसर पर संघ के पैटर्न प्रेम प्रकाश एडवोकेट, तथा काऊन्सलर भोज राज अरोरा एडवोकेट, व जे० के० जैन एडवोकेट, आदि उपस्थित रहे। तथा सभी ने नई कार्य कारिणी को शुभकामनाँए एंव सहयोग का आश्वासन दिया।