*मुजफ्फरनगर – शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर किए श्रदासुमन अर्पित*
*मुजफ्फरनगर - शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर किए श्रदासुमन अर्पित*

शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) द्वारा गांधी कॉलोनी स्थित मेन रोड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद गांधी कॉलोनी बाजार में स्थित सभी दुकानदारों ने भी श्रद्धांजलि देते हुए एक एक कैंडल उनके नाम की जलाई…
तत्पश्चात शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) द्वारा जरूरतमंद बच्चो को उनकी कुछ जरूरत की चीजे भेंट की गई…
दयानंद बाल मंदिर से आए काफ़ी संख्या में बच्चों ने देश भक्ति के गगन चुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को देश भक्ति से भर दिया…
उसके बाद शहीद भगत सिंह सेवादल के कार्यकर्ता गांधी वाटिका स्थित भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे, वहाँ भी माल्यार्पण करके उनकी याद में कैंडल जलाई और गुरुगोबिंद सिंह स्कूल के बाहर भी भगत सिंह जी की प्रतिमा पर कैंडल जलाई…
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता शरद शर्मा, चौ. नरेश अरोरा, राकेश ढींगरा, विकास कुमार अरोरा, स. दिवप्रीत सिंह हन्नी, स. हन्नी सेखों, राज किशन बाठला, सागर वत्स, अखिल तागरा, अमित पटपटिया (सभासद), पवन छाबड़ा (चेयरमैन गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी), गजेंद्र राणा, नितेश बख्शी, मुकुल दुआ, गौरव ढींगरा, राकेश दहूजा, लक्की मुंजाल, विवेक चुग, तरुण कक्कड़, राजीव अरोरा, नवनीत लौ, पंकज अपवेज़ा, पवन अरोरा, अमित तरीका, हितेश आनंद, नीरज डावर, विनोद छाबड़ा, राकेश हुडिया, मोलक, सुशील कपूर, सोनू भाटिया आदि काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहें…