*मुजफ्फरनगर – पुरकाजी में दो दिवसीय आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी कैम्प का आज हुआ समापन*
*मुजफ्फरनगर - पुरकाजी में दो दिवसीय आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी कैम्प का आज हुआ समापन*

मुज़फ्फरनगर- चेयरमैन जहीर फारुकी के नेतृत्व में कस्बा पुरकाजी में कल और आज दो दिवसीय आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी कैम्प लगाया गया था। मुजफ्फरनगर के डॉक्टर अमित कुमार और डॉक्टर दिनेश कुमार के साथ दर्जन भर स्टाफ ने दो दिन में 252 मरीजों को देखा, जिनमें 180 महिलाएं और 72 पुरुष शामिल थे। स्वास्थ्य कैम्प में गर्दन, कोहनी दर्द, कमर दर्द एनसाइटिका, घुटना जाम, कंधा दर्द, एडी दर्द के मरीजों को मौके पर ही दर्द से आराम मिला है। कई मरीज लंगड़ाकर आए थे और सही चलकर गए हैं, कई महिलाओं और पुरुषों के हाथ ऊपर नहीं उठ पा रहे थे लेकिन दोनों योग्य डॉक्टरों की थेरेपी से मौके पर ही उनके हाथ पांव चलते हुए गए हैं। पुरकाजी के मरीजों ने इस कैंप का भरपूर लाभ लिया है। सद्दाम फरीदी, और गुलशन ने बताया कि उनका हाथ कोहनी से ऊपर तक नहीं उठ रहा था और कमर में बहुत दर्द था लेकिन थेरेपी के बाद दर्द गायब है और हाथ आराम से ऊपर तक जा रहा है। सभी को निःशुल्क आराम हुआ है। चेयरमैन जहीर फारुकी ने फीता काटकर कल शुभारम्भ किया था और आज इस कामयाब कैम्प का का समापन हुआ है। चेयरमैन जहीर फारुकी ने पूरे पुरकाजी की तरफ से डॉक्टर अमित कुमार और डॉक्टर दिनेश कुमार सहित उनकी पूरी टीम का पुरकाजी वालो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया है।।