मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर- चौ.छोटूराम महाविद्यालय में नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन*

*मुजफ्फरनगर- चौ.छोटूराम महाविद्यालय में नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन*

चौ छोटूराम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर के रासेयो की तीनों इकाइयों के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्राचार्य डॉ के पी सिंह जी के निर्देशन में आज दिनांक 17 फरवरी 2025 को नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया ,जिसमें स्वयं सेवक व सेविकाओं द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों एवं उनके निदान को पोस्टरों के द्वारा चित्रित किया गया। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ ओमवीर सिंह द्वारा रासेयो की स्थापना एवं वर्तमान में इसकी जरूरत को बताते हुए छात्रों से अपील की कि समाज अथवा देश के सभ्य नागरिक बनाना है तो आपको एक अच्छा सुनने वाले (Good Listener) बनना होगा, शिविर के ” थीम_ *कौशल विकास के लिए* *युवा* “पर चर्चा करते हुए सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को कृषि के क्षेत्र में जैविक कृषि एवं उससे निर्मित विभिन्न वैल्यू एडेड उत्पादों को के बारे में जानकारी दी तथा एक उदाहरण देकर छात्रों को बताया की प्राकृतिक अथवा जैविक कृषि में उद्यमिता हेतु आपके सामने अनेकों विकल्प खुले हुए हैं आप इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर खुद को रोजगार के साथ-साथ अनेक साथियों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध करा सकते हैं l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर्स, डा अरुण कुमार, डॉ के पी मलिक, डॉ जी आर सिंह, डा जी आर किशोर, डॉ संदीप कुमार, डॉ एस के सिंह,डा शशक कुमार डा रेखा भवनानी,डा रेनू मधुर आदि का सक्रिय सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन कु सयोनी दास व डा सुधीर पाल ने किया तथा डा हरी शकंर ने कार्यक्रम प्रबंधन में महती भूमिका निभाई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!