मुजफ्फरनगर

*वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी में सभासद हिमांशु कौशिक के निवास पर लगा आयुष्मान कार्ड बनवाने का कैंप*

*वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी में सभासद हिमांशु कौशिक के निवास पर लगा आयुष्मान कार्ड बनवाने का कैंप*

वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभासद हिमांशु कौशिक जी के आवास पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगाया गया। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को योजना के लाभ बताए गए I कैंप में कार्ड बनाने से पहले 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हिमांशु कौशिक जी ने बताया कि वृद्धावस्था में 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके वृद्धजनों के लिए आयुष्मान भारत योजना पीएम श्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ जी की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। इसका लाभ योजना के अंतर्गत पंजीकृत जनपद समेत देश के बड़े-बड़े शहरों के अस्पतालों में लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घरों में निवास करने वाले 70 वर्षीय वृद्धजन कार्ड बनवाकर आसानी से नि:शुक्ल स्वास्थ्य लाभ उठा सकते है I उन्होंने बताया कि आधारकार्ड में दर्शाई गई उम्र ही पात्र लाभार्थियों के लिए मान्य होगी । कैंप में 38 लोगों ने आयुष्मान कार्ड सफलतापूर्वक बनवाएं I इस दौरान जितेंद्र सिंह जी का विशेष योगदान रहा, साथ में सभासद श्री हिमांशु कौशिक, शिवांश शर्मा, श्यामचंद, राजेंद्र कुमार शर्मा, सुदेशना, प्रवीण गुप्ता, कश्मीरी देवी, सरला त्यागी, उर्मिला शर्मा, सरोज त्यागी, शिवकुमार, गोपाल अग्रवाल, विनय त्यागी, विश्वनाथ बंसल, अतर सिंह पाल, ओमवती, सुंदरलाल, डॉक्टर दिनेश शर्मा, राजबाला, राधा रानी इत्यादि लोगों का विशेष योगदान रहा I

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!