मुजफ्फरनगर की गुडमंडी में बारिश के बाद हुई जलभराव की समस्या से नाराज व्यापारियों ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल और गौरव स्वरूप को मौके पर बुलाकर जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर की गुडमंडी में बारिश के बाद हुई जलभराव की समस्या से नाराज व्यापारियों ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल और गौरव स्वरूप को मौके पर बुलाकर जताई नाराजगी

जनपद मुजफ्फरनगर की ऐतिहासिक गुड मंडी में होने वाली जलभराव की समस्या जो बारिश होने के कई दिन बाद भी जल निकासी नहीं हुई, व्यापारियों की शिकायत पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भाजपा नेता गौरव स्वरूप गुड मंडी पहुंचे जहां पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप मंडी सचिव सुरेंद्र शर्मा नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह डॉक्टर राठी व खाद्य विभाग के चमन लाल चावड़ा जी सभी अधिकारियों को कड़े शब्दों में बुलाकर मुख्यतः मंडी के निकासी के लिए जो गांधीनगर वाला नाला है उसको जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण दुकानें और खोखे बना रखे हैं व और उन सबने जो स्लैप डाल रखे हैं व स्लैप हटवा कर साफ करवाने के निर्देश दिए हैं और खाद्य विभाग को निर्देशित किया है कि जो गुड में मिलावट कोल्हुओं वाले यह भट्टीयो वाले कर रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की है यहां पर उपस्थित संजय मित्तल, संजय मिश्रा, श्याम सिंह सैनी अरुण खंडेलवाल जितेंद्र कुछल सुरेंद्र बंसल मनीष चौधरी सुशील मित्तल संजय भाई चावल वाले पप्पू भाई रमन शर्मा कुश कुच्छल दिनेश राठीआदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे