मुजफ्फरनगर
पुरकाजी जिम में मिलेगी उसे एंट्री जो माँ बाप की इज़्ज़त करेगा और व राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण में करेगा प्रतिभाग
पुरकाजी जिम में मिलेगी उसे एंट्री जो माँ बाप की इज़्ज़त करेगा और व राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण में करेगा प्रतिभाग

पुरकाजी का सरकारी जिम चारों तरफ चर्चाओं में है ऐसे में जिम में एंट्री लेने वाले लोगों के लिए पुरकाजी नगर पंचायत ने कुछ शर्तें रखी है जिसमे सबसे पहले मां बाप की इज़्ज़त करना और 26 जनवरी और 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य बनाया है युवाओं को मां बाप द्वारा संस्तुति किया हुआ चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा बीच बीच मे जिम ट्रेनर कभी भी घर जाकर मां बाप से जिम करने वाले के व्यवहार के बारे में पूछेगे चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी का हर काम अलग अंदाज में होता है लेकिन पूरी तरह देशहित और समाजहित में होता है पुरकाजी के बुजुर्गों ने चेयरमैन की इस पहल की जमकर तारीफ की है।*