ब्रेकिंग न्यूज़

ब्यूटी पार्लर वाली चुपके से उतारती थी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर Boyfriend करता था यह गंदा काम

ब्यूटी पार्लर वाली चुपके से उतारती थी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर Boyfriend करता था यह गंदा काम


ब्यूटी पार्लर एक ऐसी जगह है जहां महिलाएं मेकअप से लेकर वैक्सीन तक एक भरोसे के साथ करवाती है। लेकिन अगर हम यह कहें की आप ब्यूटी पार्लर में भी सेफ नहीं है, कभी भी आपके बॉडी और चेहरे की तस्वीरें खींच ली जाएं और फिर उसका गलत इस्तेमाल हो जाए तो आप क्या करेंगी? बता दें कि, ऐसा ही एक मामला पटना से आया है जहां एक ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर लेती थी और उन तस्वीरों को अपने ब्वॉय फ्रेंड को दे देती थी। इन तस्वीरों को फिर ब्वॉय फ्रेंड गलत तरीके से इस्तेमाल करता था। यह मामला सुलतानगंज थाना इलाके के पत्थर की मस्जिद के समीप दानिया ब्यूटी पार्लर का है।
जब इसकी भनक महिलाओं को लगी तो शनिनार की रात महिलाओं के परिजनों ने ब्यूटीशियन और ब्वॉय फ्रेंड को पकड़ लिया और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ब्यूटीशियन और उसके ब्वॉय फ्रेंड रजनीश का मोबाइल जब्त कर लिया है और पुलिस को इनके मोबाइल से काफी आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं। सुलतानगंज थानेदार शेर सिंह यादव के मुताबिक , दोनों पर केस दर्ज कर जेल में भेज दिया गया है। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर के मालिक सब्बन मलिक पर केस दर्ज कर दिया गया है।

चेहरे पर क्रीम लगा कहती थी-आंख बंद कीजिये मैडम

महिलाओं को शक न हो इसके लिए ब्यूटीशियन पहले महिलाओं का फेशियल करती थी। उनके चेहरे पर क्रीम लगाकर उनसे कहती थी- आंखें बंद कीजिये मैडम। इसी दौरान शातिर ब्यूटीशियन चुपके से महिलाओं की तस्वीरें खींच लेती थी और अपने ब्वॉय फ्रेंड रजनीश को बेज देती थी। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और रजनीश के मोबाइल और कॉल डीटेल रिकॉड की जांच की जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!