ब्रेकिंग न्यूज़

कभी Body Shaming का हुई थी शिकार, आज अपनी Strong Personality के लिए जानी जाती हैं Priyanka Chahar Choudhary

कभी Body Shaming का हुई थी शिकार, आज अपनी Strong Personality के लिए जानी जाती हैं Priyanka Chahar Choudhary

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से मशहूर हुईं टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी का हाल ही में नया गाना ‘जोहराजबीं’ रिलीज हुआ है। इस गाने की वजह से अभिनेत्री कई दिनों से इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन सब के बीच प्रियंका ने अपने करियर पर बात की है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था, जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास डगमगा गया था।

सीरियल ‘उडारिया’ से लोगों की नजरों में आयीं प्रियंका चाहर चौधरी ने बताया कि राजस्थान जैसे एक छोटे शहर से निकलकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था। अभिनेत्री ने कहा, ‘जब मैंने मुंबई में शिफ्ट किया तो माइंड में बहुत क्लियर था कि शहर में अकेले रहना है और सपनों को पूरा करना है। इसलिए मैंने अपनी आजादी को कभी मिसयूज नहीं किया। क्योंकि जब आप इस शहर में ग्लैमर देखते हो तो अपनी जमीन को खोने लगते हो। इसलिए मेरा फोकस बहुत क्लियर था कि काम करना है। टचवुड मुझे बहुत ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। शायद मैं बहुत फोकस और मेहनती थी और भगवान मुझे मौके देता गया।’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत सारे रिजेक्शन झेलने पड़े। मैंने हर चीज के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन कभी रिप्लाई नहीं मिलता था। मैं लगातार कहती रहती थी यार कॉल क्यों नहीं करते, मुझे अहसास हुआ कि मैं उस वक्त मैच्योर एक्टर नहीं थी और एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं जानती थी। कुछ सालों में मैंने सीखा और अपने ऊपर काम किया। रिजेक्शन बहुत जरूरी होते हैं, ये आपको दूसरा इंसान बना देते हैं। मेरे लिए रिजेक्शन और फेलियर कोई बड़ी बात नहीं है, मैं हर समय हर चीज के लिए तैयार रहती हूं।’

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!