मुजफ्फरनगर

*बाल कार्निवाल- 2024 का जनपद के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया शुभारंभ*

*बाल कार्निवाल- 2024 का जनपद के मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया गया शुभारंभ*

मुख्य अतिथि जनपद एवम सत्र न्यायाधीश महोदय विनय कुमार द्विवेदी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया बाल कार्निवाल- 2024 का शुभारम्भ ******************************************बाल कार्निवाल – 2024 के अतिथियों का जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा किया गया भव्य स्वागत ****************************************** किशोरों द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया अतिथियों का अभिनन्दन ****************************************** बाल कार्निवाल – 2024 के शुभारम्भ के अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश अंजनि कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा एवम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता अग्रवाल की रही गरिमामयी उपस्थिति ****************************************** संस्था में निरुद्ध किशोरों द्वारा किया गया योग/ मेडिटेशन ******************************************महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित लघु नाटिका का किशोरों द्वारा किया गया मनमोहक एवम आकर्षक आयोजन ****************************************** एक युद्ध नशे के विरुद्ध , नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किशोरों द्वारा दी गई सुंदर एवम प्रेरणादायक प्रस्तुति ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) की प्रबन्धन समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ****************************************** संस्था प्रभारी मोहित कुमार द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापित ****************************************** राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) आर्यपुरी, मुज़फ्फरनगर में 10 नवम्बर 2024 को महिला कल्याण विभाग, उ.प्र. द्वारा प्रस्तावित बाल कार्निवाल – 2024 के शुभारंभ को शानदार एवम सफल बनाने में अध्यापक मो शारिक, राकेश राठी, सीमा, दीपा एवम राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) के स्टाफ प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, नीरज कुमार, सुरजीत एवम प्रतिभागियों/ किशोरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!