*थाना भौराकलां पुलिस द्वारा 14 वर्ष से वांछित/फरार तथा 10 हजार का इनामी 1 अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना भौराकलां पुलिस द्वारा 14 वर्ष से वांछित/फरार तथा 10 हजार का इनामी 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना भौराकलां विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.11.2024 को थाना भौराकलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153/2010 धारा 498ए,304बी भादवि में 14 वर्ष से वांछित/फरार तथा 10 हजार के इनामी अभियुक्त को सस्ते घर आफिस सेक्टर 68 थाना फेज-8 जनपद एसएएस मौहाली राज्य पंजाब से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* अजेन्द्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भौराकलां थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* प्र0नि0 विजय कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 ललित राजपूत थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1883 विकास थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2381 नवीन थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2065 मोहित कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त थाना भौराकलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153/2010 धारा 498ए,304बी भादवि में 14 वर्ष से वांछित/फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*