मुजफ्फरनगर

*उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया बूथों का निरीक्षण*

*उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया बूथों का निरीक्षण*

मुज़फ्फरनगर- आज एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान दिवस आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत आज प्रथम विशेष अभियान दिवस है जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्र/पदाभिहत बी.एल.ओ (बूथ लेवल अधिकारी) सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता सूची एवं सभी आवश्यक प्रपत्र/फार्म लेकर उपस्थित रहेंगे साथ ही सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ के ई.पी.रेशियो जेंडर रेशियों, 18 -19 आयु वर्ग के मतदाताओं इत्यादि की आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रगति हेतु अभी तक छूटे हुए अह नागरिकों विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 18- 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु विशेष प्रयास करेंगे। उक्त अवसर पर अभी तक कोई भी छूटा हुआ अह नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आवेदन फॉर्म 6 भरवा कर दे सकते हैं। आज समस्त बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित होकर आज जनता से फार्म 6, 6 ए, 7, 8 में आवेदन भरवा कर तहसील कार्यालय में जमा करेंगे । उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी ने कई बूथ पर जाकर स्वयं निरीक्षण भी किया तथा बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी अपेक्षित कार्यवाही व कार्य करने के निर्देश दिए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!