श्री नामदेव जन सेवा मंच द्वारा CBSE हाईस्कूल परीक्षा में देश में टॉप करने वाली दीया नामदेव व उनके परिवारजनों को किया गया सम्मानित
श्री नामदेव जन सेवा मंच द्वारा CBSE हाईस्कूल परीक्षा में देश में टॉप करने वाली दीया नामदेव व उनके परिवारजनों को किया गया सम्मानित

श्री नामदेव जनसेवा मंच मुजफ्फरनगर ने शनिवार को देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाली शामली जिले की मेधावी छात्रा दिया नामदेव को घर जाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया। सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा- 2022 में शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली दिया नामदेव की माताजी श्रीमती बबिता, पिताजी श्री पुष्पेन्द्र कुमार, दादाजी का चद्दर व फूलमाला ओढ़ाकर सम्मानित किया। दिया नामदेव की जुड़वा बहन को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर टेक्स्ट बुक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दिया को बधाई देते हुए श्री नामदेव जनसेवा मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक ने कहा कि दिया सम्पूर्ण नामदेव समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं । दिया नामदेव व समाज के ऐसे ओर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरा सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर मन्नूलाल नामदेव, गोपाल नामदेव, प्रमोद नामदेव, संजय कुमार, योगेश वर्मा, रजनीश नामदेव, रामकिशन नामदेव, डॉ पवन नामदेव व अजय कुमार नामदेव, जिला सेवायोजन अधिकारी शामली उपस्थित रहे।