राष्ट्रीय

*ग्रीन स्टेट कॉलोनी में कॉलोनीवासियों द्वारा सामूहिक रूप से दीपोत्सव का किया गया आयोजन*

*ग्रीन स्टेट कॉलोनी में कॉलोनीवासियों द्वारा सामूहिक रूप से दीपोत्सव का किया गया आयोजन*

दिनांक 01-नवम्बर-2024 को ग्रीन एस्टेट कॉलोनी में कॉलोनीवासियों द्वारा सामूहिक रूप से दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलोनीवासियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। कॉलोनी के क्लब हाउस पर कॉलोनीवासियों ने एकत्र होकर सैकड़ों दीप प्रज्वलित किए। वेद मंत्रों के साथ दीपक प्रदीप्त किए गए। इस आयोजन के माध्यम से सभी के लिए मंगल कामना की गई। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार जावला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वों का उद्देश्य जहां सबके साथ हर्षोल्लास के पल बिताना है वहीं इनमें सबके कल्याण, सुख, समृद्धि, आरोग्यता व शान्ति की कामना भी व्याप्त रहती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी वर्षों में दीपोत्सव का यह कार्यक्रम एक नई भव्यता और दिव्यता के साथ अपने नए रूप में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय आर्य , योगेश मलिक,जगरोशन गोयल, मीरा शर्मा,प्रवीन गोयल, पुनीत मित्तल, गोपाल स्वरूप, मनोज शर्मा, कुलदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!