राष्ट्रीय

*चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में 2 अक्टूबर के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन*

*चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में 2 अक्टूबर के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन*

चौधरी छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर के स्वामी विवेकानन्द सभगार में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में ध्वजारोहण और दोनों महान व्यक्तित्वों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के पश्चात गांधी जी तथा शास्त्री जी के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के.पी. सिंह ने सभा को संबोधित किया और महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्ष और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से महात्मा गांधी के विश्व प्रसिद्ध सिद्धांत “अहिंसा और सत्याग्रह ” पर जोर दिया, साथ ही स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रसिद्ध नारे “जय जवान, जय किसान” की महत्ता पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार (डीन, विश्व.वि.,कृषि संकाय), प्रो. गिरिराज सिंह (चीफ प्रॉक्टर), प्रो. अरुण कुमार (समन्वयक, छात्र प्रतिवेदन प्रकोष्ठ), डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. आई.डी. शर्मा ने भी स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में इन दोनों महान नेताओं के योगदान के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में डॉ. कृष्ण पाल मलिक (डीन, छात्र कल्याण), , डॉ. सहदेव मान, डॉ. एस.के. सिंह, डा हरिओम शर्मा ,डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. श्रीकांत, डॉ. भूूपेंद्र सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ. जोनी कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. रबीश कुमार, डॉ. रेखा भवनानी, डॉ. रेनू, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. स्वाशंख कुमार, डॉ. एच.एस. राठौर, डॉ. आयुष बहुगुणा, डॉ. प्रेम कुमार भारती, डा रंजीत कुमार,डॉ. सुधीर पाल, डॉ. रोहित कुंडू, डा राहुल राठी, श्री विजय कुमार ,श्री अनुभव रोहल श्री धरमपाल सिंह ,श्री इंदरपाल ,श्री सहेंदर पाल ,श्री योगेश कुमार सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राओं ने भी इन महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प चढ़ा कर कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने ” नशा बंदी” और “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा०ओमबीर सिंह ने किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!