Agra News: ताजनगरी में लव जिहाद का केस, घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर मुस्लिम प्रेमी भगा ले गया किशाेरी
Agra News: ताजनगरी में लव जिहाद का केस, घरवालों को नींद की गोलियां खिलाकर मुस्लिम प्रेमी भगा ले गया किशाेरी

किशाेरी के स्वजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने तत्परता दिखाकर छानबीन की और कुछ देर में ही आरोपित युवक को पकड़ लिया। पुलिस नींद की गोलियां देने वाले दोस्त को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं एक अन्य केस में 15वीं वाहिनी पीएसी की घटना बेल्ट के बक्कल पर हुआ था विवाद। ताजगंज थाने में पीड़ित ने प्लाटून कमांडर पर केस।
आगरा के शाहगंज क्षेत्र में परिवार को खाने में नींद की गोलियां देकर बेहोश करके किशोरी आधी रात को प्रेमी संग फरार हो गई। किशाेरी घर से जेवरात समेटकर ले गई थी। स्वजन सोमवार की सुबह होश आने पर अलमारी में रखे जेवरात और बेटी को गायब देखकर थाने पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को प्रेमी समेत पकड़ लिया है। पुलिस ने नशे की गोलियां देने वाले प्रेमी के दोस्त को भी हिरासत में लिया है। किशोरी हिंदू और आरोपित प्रेमी मुस्लिम समुदाय से है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
प्लाटून कमांडर ने मुख्य आरक्षी को जड़े घूंसे, अभियोग दर्ज
आगरा के ताजगंज में 15वीं वाहिनी पीएसी में प्लाटून कमांडर ने मुख्य आरक्षी को कई घूंसे जड़ दिए। इससे मुख्य आरक्षी बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराना पड़ा। मामले में मुख्य आरक्षी ने कन्हैयालाल ने ताजगंज थाने में प्लाटून कमांडर रोबिन कुमार के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है।
ताबड़तोड़ घूंसे जड़े
घटना 12 अगस्त की है। मुख्य आरक्षी 58 वर्षीय मुख्य आरक्षी कन्हैया लाल का आरोप है कि प्लाटून कमांडर रोबिन कुमार उनसे बेल्ट में लगने वाले बक्कल के बारे में पूछने लगे। उन्होंने उसे बेल्ट के साथ हैड क्वार्टर के स्टोर में जमा कराने की कहा। इस पर वह आक्रोशित होने लगे। इस पर उसने बाजार से बक्कल खरीदकर उन्हें देने की कहा। इस पर प्लाटून कमांडर ने उन पर ताबड़तोड़ कई घूंसे जड़ दिए।
बेहोश होने पर साथियों ने कराया अस्पताल में भर्ती
नीचे गिरने से उनके सिर में वहां रखे बक्से का कोना लग गया। उनकी नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गए। साथी जवान उन्हें पीएसी अस्पताल लेकर गए। वहां से उन्हें एसएन रेफर कर दिया गया। यहां पर उनका उपचार चला। प्रभारी निरीक्षक ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्य आरक्षी की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया गया है। विवेचना मे मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।