*उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने 48 घंटे में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की जताई संभावना*
*उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने 48 घंटे में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की जताई संभावना*

मौसम विभाग ने रविवार की शाम लेटेस्ट अपडेट जारी कर अगले 48 घंटे में यूपी में एक बार फिर भीषण आंधी- तूफान और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बीते तीन दिनों से पूर्वी यूपी के जिलों में तेज धूप के साथ आसमान में बादलों के आवाजाही का खेल जारी है। मौसम विभाग ने 25 और 26 सितंबर को एक बार फिर बारिश आंधी तूफान और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिर सकती है। उमस भरी गर्मी ने लोगों को एक बार फिर बेहाल कर दिया है।
यूपी में मानसून धीरे-धीरे अपनी विदाई की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से फिर बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 23 और 24 सितंबर को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी। लेकिन 25 और 26 सितंबर को मौसम विभाग (IMD) ने बारिश के साथ भीषण आंधी तूफान आने का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। अभी 2 दिन गर्मी और सताएगी। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। रविवार को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच सहित आसपास के क्षेत्र में बादलों के आवाजाही का खेल चलता रहा। दिन में तेज धूप निकलने से लोग एक बार फिर उमस भरी गर्मी से बेहाल दिखे। रविवार को यूपी का बागपत सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 37. 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यूपी में तापमान की बात करें तो 34 डिग्री सेल्सियस से 37.6 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रहा। जबकी न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा। IMD ने 25 और 26 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ भीषण आंधी तूफान और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है।
अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में अगले 48 घंटे बाद बारिश आंधी तूफान वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यूपी के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।