राज्य
5000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी यूपी की ये रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 6 नए रेलवे स्टेशन
5000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी यूपी की ये रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 6 नए रेलवे स्टेशन

पिलखनी से शाकंभरी होकर देहरादून के हर्रावाला तक नई रेल लाइन बनाने की योजना*
सहारनपुर डीपीआर के अनुसार सहारनपुर के स्टेशन पिलखनी को जंक्शन बना कर नई रेल लाइन को शाकंभरी और वहां से देहरादून के हर्रावाला तक बनाने की योजना है। जो करीब 81.25 किलोमीटर है। पहले पिलखनी से मां शाकंभरी देवी 40.65 किलोमीटर तक नई रेल लाइन बनाई जाएगी। इसके बाद शाकंभरी देवी से हर्रावाला तक 40.60 किलोमीटर रेल लाइन बनाना का प्रस्ताव है। पिलखनी के अलावा हर्रावाला में भी जंक्शन बनाया जाएगा।
*यहां बनाए जाएंगे स्टेशन*
– पिलखनी- जंक्शन
– चिलकाना- स्टेशन
– बीबीपुर डंडौली- हाल्ट
– बेहट- स्टेशन
– मां शाकंभरी देवी- स्टेशन
उत्तराखंड में
नयागांव- स्टेशन
सुभाषनगर- स्टेशन
हर्रावाला- जंक्शन