उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशधर्ममुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीय

*राज्य महिला आयोग, उ.प्र,.की सदस्य सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणो में की गई जनसुनवाई*

*राज्य महिला आयोग, उ.प्र,.की सदस्य सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणो में की गई जनसुनवाई*


दिनांक-25.06.2025 को राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की सदस्य सपना कश्यप का जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना में आगमन पर पुलिस अधीक्षक अपराध, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रिय वनाधिकारी एवम खण्ड में शिक्षा अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत। समाजसेवियों/ व्यापारियों तथा छात्राओं द्वारा सम्मान प्रतीक एवम शॉल भेंटकर किया गया अभिनन्दन———————————–
उनके द्वारा तहसील बुढाना के सभागार में महिलाओं संबंधी प्रकरणों में जनसुनवाई की गयी। महोदया के समक्ष कुल 10 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मा0 महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी। तहसील बुढाना में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मा0 महोदया द्वारा बी0आर0सी0 बुढाना में संचालित आधार पंजीकरण/अद्यतन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत महिला थाना बुढाना का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को महिला संबंधित प्रकरणों में उचित दिशा—निर्देश दिये गये।
*एक पेड माँ के नाम* अभियान के अन्तर्गत महोदया द्वारा निरीक्षण भवन बुढाना के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बुढाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक,अधिकारीगणों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, समाज सेवियों/ व्यापारियों एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
तहसील सभागार, बुढाना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध इंदु​ सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव, पुलिस उपाधीक्षक बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह, पुलिस उपा​धीक्षक फुगाना ऋषिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दिव्या, तहसीलदार महेन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी किरण यादव, ​डिप्टी जेलर दीपक सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशील कुमार, नायब तहसीलदार अमन कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुमन शर्मा, थाना प्रभारी बुढाना आनन्द देव मिश्रा, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार,डॉ सोनू, पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, सूपरवाईजर समाज कल्याण विभाग एवं संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज सेवी/व्यापारी सतीश गोयल, मनोज गर्ग, ओजस्व तायल, अजय गोयल,संजीव लीलाधर उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से ​सचिन कुमार, संजय कुमार, नाथीराम आदि एवं आर्य कन्या इण्टर कालेज बुढाना से शिक्षिका राखी एवं छात्राओं, वन विभाग रेंज बुढाना से वन दरोगा अंसी लाल एवं स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!