उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशनई दिल्लीमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयशख्सियतसामाजिक

*राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50 वी वर्षगांठ पर लोकतंत्र सेनानियों को किया गया सम्मानित*

*राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50 वी वर्षगांठ पर लोकतंत्र सेनानियों को किया गया सम्मानित*

मुज़फ्फरनगर- 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, आज 25 जून 2025 को आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में राज्य मंत्री उर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ सोमेंद्र तोमर की अध्यक्षता में आपातकाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोकतंत्र सेनानियों को साल भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।
राज्य मंत्री उर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा सामूहिक हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर किए गए तथा सभागार में लगी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा चित्र प्रदर्शनी की सराहना की गई,
इस अवसर पर आपातकाल संबंधित लघु फिल्म भी प्रसारित की गई।
मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि संविधान की रक्षा हम सब की जिम्मेदारी है, एवं लोकतांत्रिक व संवेधानिक के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता जतायी ।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी धर्मवीर सिंह बालियान पूर्व मंत्री, ज्ञान कुमार एडवोकेट, राम तोमर, हरवीर बालियान, डॉक्टर मुस्तफा, मोहम्मद जिकरिया, मोहम्मद इलियास खान, मोहम्मद शाहिद, श्रीमती मनीषा, मोहम्मद अफजाल, मोहम्मद जफरयाब, कलावती, रमेश चंद्र, बदलू आदि को मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुधीर सैनी एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा शाल भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, उप जिलाधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!