राष्ट्रीय

Philippine military ने विवादित समुद्र में चीन तटरक्षकों की ओर से ‘वाटर कैनन’ के इस्तेमाल की निंदा की

Philippine military ने विवादित समुद्र में चीन तटरक्षकों की ओर से ‘वाटर कैनन’ के इस्तेमाल की निंदा की

मनीला। फिलीपीन की सेना ने रविवार को विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन के कब्जे वाले तट पर नए सैनिकों और रसद की आपूर्ति करने वाली उसकी एक नौका को रोकने के लिए चीन के एक तट रक्षक जहाज से पानी की बौछार करने की निंदा की। दोनों देशों के बीच शनिवार को यह तनाव दूसरे थॉमस शोल पर हुआ। यह चीन, फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ताइवान और ब्रुनेई के बीच सीमा विवाद को लेकर नवीनतम संघर्ष है। फिलीपीन के तटरक्षक बल ने के अधिकारियों ने बताया कि फिलीपीन की नौसेना के नाविक दो विशेष आपूर्ति नौकाओं पर सवार थे और द्वितीय थॉमस शोल की ओर जा रहे थे जिनकी सुरक्षा फिलीपीन तटरक्षक बल की नौकाएं कर रहीं थी, तभी चीन के तटरक्षक बल की नौका वहां पर पहुंची और शक्तिशाली पानी की बौछारों से फिलीपीन को शोल तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की।

उक्त शोल पर चीन भी अपना दावा करता है। फिलीपीन के शस्त्र बल ने कहा कि चीन के पोत से की गई कार्रवाई ने ‘‘नौका पर सवार लोगों की सुरक्षा की अवहेलना की और 1982 संयुक्त राष्ट्र समुद्री संधि संहिता अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि इस घटना में कोई नाविक घायल हुआ है या नहीं।

अमेरिका ने भी फिलीपीन के मामले में समर्थन करते हुए चेतावनी दी है कि अगर फिलीपीन के पोत पर हमला किया गया तो वह दक्षिण चीन सागर सहित सभी स्थानों पर फिलीपीन की रक्षा करने संबंधी समझौते का अनुपालन करेगा। अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि चीन की ओर से पानी के बौछारों को छोड़ा जाना और असुरक्षित तरीके से रास्ते को रोक कर फिलीपीन के समुद्र में नौवहन के कानूनी अधिकार का उल्लंघन किया गया है और फिलीपीन की नौका और चालक दल की सुरक्षा को खतरे में डाला गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!