राज्य

ये महिला टीचर तो गजब है! क्लास को बनाया बेडरूम, कमरे में टीवी-फ्रिज के साथ सभी ऐशो आराम, पति भी साथ

ये महिला टीचर तो गजब है! क्लास को बनाया बेडरूम, कमरे में टीवी-फ्रिज के साथ सभी ऐशो आराम, पति भी साथ

बिहार के गुरुजी कब क्या कर दे, इसका अंदाजा शायद केके पाठक को भी नहीं होगा. एक तरफ जहां शिक्षा विभाग स्कूलों में रहने वाले शिक्षकों को बाहर रहने का आदेश जारी कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के एक स्कूल में एक मैडम ने स्कूल को ही बेडरूम, बना दिया. स्कूल के ऑफिस में टीवी, फ्रिज, गोदरेज और किचन का हर वो सामान मौजूद है जो पिकनिक के लिए जरूरी होता है. ऐसे में इस विद्यालय की ये तस्वीर आपको हैरान कर देने के लिए काफी है. इतना ही नहीं इस विद्यालय में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को विद्यालय की प्रधान शिक्षिका और उसके पति के द्वारा मजदूरों की तरह काम भी कराया जाता है. इसका वीडियो भी सामने आया है. यह पूरा मामला जमुई जिला से समाने आया है. जहां एक विद्यालय के कार्यालय को विद्यालय प्रधान ने कार्यालय की जगह अपना आशियाना बना लिया है.

दरअसल, यह पूरा मामला जमुई जिला के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित हड़खाड़ पंचायत का है, जहां से यह तस्वीर सामने आई है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षिका शीला हेंब्रम ने विद्यालय के उस कमरे में जहां कार्यालय होना चाहिए था, उसे अपना घर बना लिया है. कमरे में ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं लगाई गई है. जिसमें बिस्तर से लेकर फ्रिज, गोदरेज, टीवी, अलमारी, टेबल और रसोई का सारा सामान शामिल है. इस कमरे में शिक्षिका शीला हेंब्रम अपने पति के साथ रहती हैं. विद्यालय के जिस कमरे में बच्चों के लिए पढ़ाई होनी थी, उस कमरे को शिक्षिका अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!