*श्री नामदेव समाज का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ शुक्रताल में हुआ संपन्न*
*श्री नामदेव समाज का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ शुक्रताल में हुआ संपन्न*

श्री नामदेव समाज का वार्षिक समारोह बडे धूम-धाम एवं हर्षोलास के साथ श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति (रजि०) द्वारा मनाया गया। समारोह में विभिन्न शहरों से अनेक गणमान्य व्यक्त्तियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता बालेशचन्द्र , मेरठ द्वारा एवं संचालन अनिल नामदेव व उत्तम नामदेव, शामली द्वारा किया गया
कार्यक्रम में पधारे सुन्दरपाल टांक, गाजियाबाद ने बताया कि सजातीय बंधुओ को मिलजुकर रहना चाहिए व एक दूसरे की सहायता में तत्पर रहना चाहिए। रक्षा नामदेव, सहारनपुर ने बताया कि महिलाओं को ग्रह कार्य के साथ सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए। बालेश कुमार शामली ने कहा कि छोटे बच्चो को मोबाईल का प्रयोग कम से कम करना चाहिए एवं बडे बच्चो को पढाई के साथ-साथ समाज के कार्यक्रमों में हिस्सेदारी बढानी होगी।
श्री नामदेव मन्दिर एवं धर्मशाला समिति (रजि०) घाट रोड शुक्रताल के अध्यक्ष मन्नुलाल नामदेव ने बताया कि इस स्थल का नाम महर्षि वेदव्यास जी के सुपुत्र शुकदेव मुनी जी के नाम पर पड़ा है। आज से 5000 वर्ष पूर्व शुक्रताल में वट वृक्ष के नीचे राजा परिक्षित को श्री शुकदेव मुनी जी ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया था। यह वट वृक्ष आज भी यहाँ स्थित है नाम देव समाज की विशाल धर्मशाला गंगातट के समीप स्थित है। इसमें 14 कमरे बडा रसोईघर लेट्रिन, बाथरूम तथा एक विशाल सत्संग भवन है। धर्मशाला के सौन्दर्य करण अन्या कार्यों के लिए समिति द्वारा लगातार कार्य कराये जा रहे है अभी और भी कार्य अपूर्ण जो कराये जाने है। जिसके लिये समाज के लोगो का सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम मे अजय कुमार नामदेव, महेन्द्र कुमार, प्रमोद टांक, रवि कुमार कांधला, सुशीलअंश, श्रीमति चन्द्रलेखा, प्रमोद चाटवाले, रजनीश नामदेव शामली, डा० राजेन्द्र कुमार-लक्सर, अरविन्द कुमार सहारनपुर, पूर्ण सिंह-हरिद्वार, राकेश कुमार मेरठ, सुभाष वर्मा, हर्ष नामदेव, बालेश नामदेव, अभिषेक कुमार, घनश्याम बेदी, संदीप नामदेव, सुभाषचन्द्र, देवेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र नामा, मनोज कुमार नामदेव, प्रभात सिंहवाल, योगेश नामदेव, संजय, बिटटू, विजेन्द्र नामदेव, राकेश कुमार, अनील जी-मेरठ, अमित, हर्ष नामदेव मेरठ, दिनेश नामदेव चरथावल आदि की उपस्थिति एवं सहयोग रहा